Aatishi Marlena Oath Taking Ceremony: दिल्ली में आतिशी मार्लेना का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 21 सितंबर को होगा। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी मार्लेना को विधायक दल का नया नेता चुना गया है। उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी अपनी सिफारिश में 21 सितंबर को आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का प्रस्ताव रखा था। सीएम की शपथ के साथ ही मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है।
आतिशी मार्लेना की कैबिनेट में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। इसके साथ ही मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। मुकेश कुमार अहलावत सुल्तापुर पर माजरा से विधायक हैं।
कौन-कौन बनेगा मंत्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल मंत्रिमंडल के पुराने और अनुभवी मंत्रियों को बरकरार रखा जा सकता है। इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं। इनके साथ मुकेश अहलावत का नाम भी चल रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ पांच महीनों का वक्त बचा है। चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम के तौर पर लौट सकते हैं।
26-27 सितंबर को विधानसभा सत्र
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 26 और 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया है। पार्टी नेताओं को कहना है कि बतौर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना सदन को संबोधित करेंगी और दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगी। मुकेश कुमार अहलावत का संबंध दलित समुदाय से है। इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी कैबिनेट में एक दलित चेहरे को शामिल कर सकती है।
विधानसभा चुनावों से पहले मुकेश कुमार अहलावत को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देकर पार्टी ने दलित समुदाय को साधा है।