मोहम्मद यूसुफ, दिल्ली
दिल्ली में एक बार फिर निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने का मामला सामने आया है, जिससे बच्चों के माता-पिता बहुत परेशान हैं। कई स्कूलों ने फीस न देने पर बच्चों को कक्षा से बाहर कर दिया या लाइब्रेरी में बैठा दिया। आम आदमी पार्टी ने इसे शिक्षा माफिया की मनमानी बताया है और दिल्ली की भाजपा सरकार पर चुप रहने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि सरकार निजी स्कूलों के मालिकों से डरती है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
निजी स्कूलों की फीस बढ़ने से अभिभावकों की बढ़ी परेशानी
दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से फीस बढ़ाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मुद्दे पर दिल्ली की भाजपा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि राजधानी में एक बार फिर शिक्षा माफिया का बोलबाला है। “आप” नेताओं का कहना है कि फीस नहीं जमा करने पर कई निजी स्कूल बच्चों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। कुछ स्कूलों में तो फीस जमा न कर पाने वाले बच्चों को लाइब्रेरी में बैठाकर उन्हें कक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है, जिससे अभिभावक काफी परेशान हैं। इस पूरे मामले पर सरकार की चुप्पी को लेकर विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई है।
Massive fees hikes in private schools in Delhi after BJP came to power.
---विज्ञापन---Comparing fee structure of one school – Lancer’s Convent – one can see more than a 30% fee increase.
Very clear that the BJP govt is hand-in-glove with private schools#BJPWithEducationMafia pic.twitter.com/Y1b4FbSBQ8
— Atishi (@AtishiAAP) April 4, 2025
केजरीवाल का भाजपा सरकार पर सीधा हमला
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा कि “दिल्ली के लोग एक बार फिर शिक्षा माफिया की गिरफ्त में हैं।” उन्होंने खासतौर से द्वारका स्थित DPS स्कूल का जिक्र करते हुए कहा कि यहां फीस न जमा करने पर बच्चों को बंधक बनाकर लाइब्रेरी में बैठाया गया। केजरीवाल ने पूछा कि आखिर इन स्कूलों को इतनी हिम्मत कैसे हुई? उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया की यह हिम्मत इसलिए बढ़ गई है क्योंकि सरकार के मंत्री और नेता अब उनके साथ हैं।
सरकार को कुछ पता ही नहीं
आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार को यह तक नहीं पता कि दिल्ली में क्या हो रहा है। अभिभावक निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के मंत्री सिर्फ सरकारी स्कूलों का दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला अभिभावक प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं, लेकिन कोई मंत्री वहां नहीं पहुंचा। इससे साफ होता है कि सरकार को आम लोगों की कोई परवाह नहीं है। सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा के मंत्रियों को करोड़पति स्कूल मालिकों से डर लगता है?
As soon as AAP lost & BJP won in Delhi, private schools increased fees
Parents are protesting outside Mother Divine School, Rohini.
Kejriwal not only curbed the fee hikes but made them refund the previously hiked fees.
But BJP works for these mafiaspic.twitter.com/EYE24nwO4i
— Tarun Gautam (@TARUNspeakss) April 5, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विरोध के वीडियो
यह बात कहते हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन माता-पिता के वीडियो बहुत तेजी से फैल रहे हैं, जो स्कूल की फीस बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। चारों तरफ लोग इस बढ़ी हुई फीस से परेशान हैं, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री जनता की मदद करने की बजाय सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए। अगर जल्दी कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो माता-पिता और ज्यादा नाराज हो सकते हैं।