दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में इन दिनों बढ़ी फीस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर निशाना साधा। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 650 स्कूलों का ऑडिट कराना संभव नहीं है। मंत्री झूठ बोल रहे हैं।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोर्ट की प्रोसिडिंग को गलत पेश किया गया, ये कंटेप्ट ऑफ कोर्ट है। दिल्ली के स्कूल में बच्चों को बंधक बनाया जा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। हमने आवाज उठाई और इस पर डीएम की कमेटी बनाई थी। डीएम ने मामले की जांच की तो पता चला कि बच्चों को प्रताड़ित किया गया। इस मामले में दिल्ली सरकार कोर्ट नहीं गई थी, बल्कि पेरेंट्स अदालत गए थे।
यह भी पढ़ें : यमुना नदी की सफाई को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, इन 3 सूत्रीय योजनाओं को दी हरी झंडी
मंत्री जी झूठ बोल रहे हैं : सौरभ भारद्वाज
उन्होंने कहा कि बच्चे 20 मार्च से प्रताड़ित किए जा रहे हैं। डीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीपीएस के प्रिंसिपल के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं हुआ। मंत्री कैसे झूठ बोल रहे हैं कि 650 स्कूलों का ऑडिट करा दिया है, ये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट वेबसाइट पर क्यों नहीं अपलोड की गई। सरकार ने कोई ऑडिट नहीं कराया है, झूठ बोल रही है। अगर कोई आदेश है तो मंत्री जी दिखा दे।
जानें शिक्षा मंत्री ने क्या किया था दावा?
आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि फीस बढ़ोतरी के मामले में अबतक 600 से अधिक प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट किया जा चुका है। अगर किसी स्कूल ने बिना मंजूरी फीस की बढ़ोतरी की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिया है कि फीस मामले में बच्चों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की रेड, इस मामले में हुआ एक्शन