---विज्ञापन---

दिल्ली

80 किमी की स्पीड से चल रहीं हवाएं, पेड़ उखड़े, दीवार गिरी, दिल्ली-एनसीआर में भयंकर तूफान के साथ बारिश, ओले भी गिरे

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। राजधानी और आसपास के जिलों में भयंकर तूफान के साथ जमकर बारिश हुई और ओले भी गिरे। साथ ही 80 किमी की स्पीड से धूल भरी आंधी भी चली।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 21, 2025 22:01
Delhi NCR Rain
दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश।

Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया, जहां भयंकर तूफान चला और जमकर बादल बरसे। आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया और बिजली गुल हो गई। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बोर्ड-दीवार गिर पड़ी। इस वक्त 70-80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलीं। आइए जानते हैं कि आईएमडी काा क्या है लेटेस्ट अपडेट?

देश की राजधानी और आसपास के जिलों में जहां मौसम ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी तो वहीं जमकर तबाही मचाई। दिल्ली एनसीआर में तेज गरज और बिजली के साथ झमाझम बारिश हुई। तूफानी हवाएं भी चलीं, जिससे दिल्ली के मूर्ति मार्ग समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। साथ ही बिजली के खंभे भी गिर पड़े, जिससे लाइट गुल हो गई। साथ नोएडा के सेक्टर 45 में एक निर्माणाधीन दीवार गिर पड़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 46.6 डिग्री तापमान, चलेंगे आंधी-तूफान, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां तक पहुंचा मानसून?

दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी गिरे

दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा, गोकलपुरी समेत कई इलाकों में धूलभरी आंधी चली और बारिश हुई। साथ ही यूपी के गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कुछ जिलों में बादल बरसे। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। साथ ही ओले भी गिरने की खबर सामने आई है।

राजधानी में अगले 3 दिनों से तक कैसे मौसम?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 से 42 डिग्री सेल्सियस और 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही 23-24 मई को तेज गरज-बिजली और आंधी के साथ जमकर बादल बरसेंगे। कई इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी हवाएं भी चलेंगी।

यह भी पढे़ं : 60 किमी की स्पीड से आएगी आंधी, गिरेंगे ओले, दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आगे बढ़ा मानसून!

First published on: May 21, 2025 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें