Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली एनसीआर में शनिवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया, जहां बारिश हो रही है। साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है। राजधानी और आसपास के जिलों में अगले दो दिन 11-12 जनवरी को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का ताजा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली एनसीआर में आज दिन में धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते बादल बरसने लगे, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। दिल्ली रडार एनिमेशन से पता चलता है कि दिल्ली एनसीआर में हल्की आंधी और बिजली गिरने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ 25 से 40 किलोमीटर की प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल रही हैं।
यह भी पढ़ें : क्या फिर लौटा चक्रवाती तूफान? चलेगी आंधी, गिरेंगे ओले, इन राज्यों में 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट
Sikandrabad, Bulandshahar, Jahangirabad, Anupshahar, Shikarpur, Khurja, Pahasu, Gabhana, Jattari, Khair, Nandgaon, Barsana (U.P.) Bhiwari, Tizara, Khairthal, Alwar (Rajasthan) . Light to moderate intermittent rainfall (25-40 Km/h gusty winds) is very likely to occur at Nazibabad,…
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2025
हरियाणा के इन जिलों में हो रही रिमझिम बारिश
दिल्ली एनसीआर के तहत हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बरसात जारी रहने की संभावना है। एनसीआर में आने वाले यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।
Light to moderate rainfall accompanied with light thunderstorm and lightning (25-40 Km/h gusty winds) is very likely to continue at most places of Delhi & NCR , Yamunanagar, Karnal, Panipat, Gohana, Gannaur, Sonipat, Kharkhoda, Sohana, Palwal, Nuh, Aurangabad, Hodal (Haryana)… pic.twitter.com/g33UX73FXQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2025
यह भी पढ़ें : चलेगी आंधी, गिरेंगे ओले, फिर भीगेगा उत्तर भारत, इन राज्यों में भयंकर ठंड के बीच बारिश की दस्तक!
यूपी-राजस्थान के इन जिलों में भी बरस रहे बादल
अगर यूपी की बात करें तो सहारनपुर, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, हाथरस, मथुरा, टूंडला, आगरा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, अलीगढ़ में बादल बरस रहे हैं। वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर, महावा, महंदीपुर बालाजी में बरसात हो रही है।