Delhi-NCR Weather: शनिवार को मानसून केरल पहुंचा। केरल में 24 मई के दिन से ही बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन कई राज्यों में शाम में बारिश शुरू हुई। बीती रात से ही दिल्ली-NCR में भी तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे बहुत से पेड़ गिरे हैं। इसके अलावा, कई जगह पर सड़कें पानी से ढक गईं। सोशल मीडिया पर इसके बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिल्ली की सड़कों पर हर तरफ पानी नजर आ रहा है। आपको बता दें कि शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी।
आंधी या धूल भरी हवाओं की चेतावनी
IMD के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक तूफानी सेल आ रहा है। इसके प्रभाव में, अगले 1 से 2 घंटों में शहर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी या धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही लगातार बिजली चमकने और तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा या उससे अधिक की गति) चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान कुछ सावधानियां बरतने की अपील की है।
#WATCH | Waterlogging witnessed in parts of Delhi following heavy rainfall
(Visuals from Chanakyapuri) pic.twitter.com/rd8t52eDes
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 25, 2025
तूफान में टूटे पेड़
बीती रात बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में भी तेज हवाओं से पेड़ गिर सकते हैं, साथ ही केले और पपीते जैसी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के कई हिस्सों में तेज धूल भरी आंधी, तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित भी हुई है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ। जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ।
(वीडियो धौला कुआं इलाके से है) pic.twitter.com/ykYWijsv4x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है। बारिश के पानी में एक कार भी डूब गई।
#WATCH | A car submerged as heavy rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/HmRv09CEpV
— ANI (@ANI) May 24, 2025
गुड़गाव में भी बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
Much anticipated, storm of the decade!
Captured this in sector 57, #Gurgaon
Winds howling.. crazy rain intensity of 3mm/min, 25-30mm in various areas in no time!
Similar storm affecting rest of #Delhi #Noida #Ghaziabad #Faridabad as well.
Praying for everyone’s safety.… pic.twitter.com/O7qRrdACGS— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) May 24, 2025