---विज्ञापन---

दिल्ली

आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया। जहां आंधी-तूफान और बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी तो वहीं मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गईं। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 21, 2025 22:29
Delhi Rain
आंधी-तूफान और बारिश से फ्लाइट-मेट्रो सेवाएं प्रभावित।

देश की राजधानी में मौसम ने जमकर तबाही मचाई। कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश से पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर पड़े। साथ ही बिजली भी गुल हो गई। बारिश का पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम लग गया। दिल्ली एनसीआर में फ्लाइटें और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गईं। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट और डीएमआरसी ने एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली-NCR में अचानक बदलते मौसम को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यात्रियों को सहज और कुशल अनुभव मिल सके। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

---विज्ञापन---

दिल्ली एनसीआर में उड़ानें प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, आंधी और बारिश के चलते दिल्ली आने वाली कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कुछ देर के लिए रोक दी गई हैं या उनका रूट बदल दिया गया। बताया जा रहा है कि 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और 50 से अधिक फ्लाइटें देरी से उड़ानें भरीं।

यह भी पढ़ें : 46.6 डिग्री तापमान, चलेंगे आंधी-तूफान, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां तक पहुंचा मानसून?

---विज्ञापन---

डीएमआरसी ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने मेट्रो सेवाओं को लेकर अपडेट जारी किया है। डीएमआरसी के अनुसार, अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर ओएचई या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने या आने से कुछ नुकसान हुआ है। इसके चलते शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है।

दिल्ली एससीआर में जमकर बरसे बादल

DMRC ने बताया कि मेट्रो के संचालन के लिए इन वस्तुओं को हटाने और ओएचई को तत्काल बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बुधवार को अचानक से मौसम ने करवट ली और जमकर आंधी-तूफान चला, जिससे बोर्ड और दीवार गिर गई। हालांकि, बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें : सावधान! दिल्ली-NCR में फिर बिगड़ेगा मौसम, 50 किमी की स्पीड से चलेगी आंधी, बिजली के साथ होगी बारिश

First published on: May 21, 2025 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें