दिल्ली में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 7 साल की बच्ची का गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान इस मामले का पता चला और बच्ची का शव देखते ही पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ी थी और उसके गले से पानी की तरह खून निकल रहा था। खून में लथपथ पड़ी बच्ची को जैसे ही अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
यह मामला उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके का है। सोमवार को पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची का गला काट कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस को 3 पड़ोसियों पर शक है। पुलिस बच्ची के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में मिला जैकपॉट! स्वतंत्रता सेनानी की जमीन के नीचे तेल का भंडार, ONGC ने लगाई मुहर
डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया
बता दें कि बीती रात पुलिस स्वरूप नगर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने एक घर के बाहर भीड़ देखी। जब पुलिस वहां पहुंची तो मंजर देखकर हैरान रह गई। मौके पर एक बच्ची का शव पड़ा था और शव के चारों तरफ खून ही खून था। फौरन स्थानीय पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बता दिया।
STORY | Seven-year-old girl found dead with throat slit at Delhi home
READ: https://t.co/hWY5nxTIdL pic.twitter.com/VXXcv0b1Kf
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
गली में खेलते हुए गायब हुई बच्ची
जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने माता-पिता के साथ किराए के घर में रहती थी। रविवार की रात को किसी ने धारदार हथियार से बच्ची का गला रेत दिया। पुलिस को तीन पड़ोसियों पर शक है। पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है। हालांकि बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमे में है। आखिरी बार बच्ची को गली में खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 12 साल बाद संघ मुख्यालय क्यों गए? जानें प्रधानमंत्री के संघ प्रमुख से मुलाकात के मायने