दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम को अचानक धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं भी चलीं। मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला, जिससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। कई इलाकों में तूफान, बारिश और भारी नुकसान से अफरा-तफरी भी मची। कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट भी देखने को मिली। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे बिजली भी कई घंटों तक बाधित रही और यातायात संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हुईं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
200 फ्लाइट हुईं विलंबित
बता दें कि दिल्ली में आए कई इलाकों में तूफान ने अफरा-तफरी मचा दी। अचानक इस तूफान की वजह से एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी मच गई। इसी कारण लगभग 200 फ्लाइट देरी से उड़ान भरीं। करीब 25 उड़ानों को पास के अलग-अलग एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन्स से रियल-टाइम अपडेट के लिए संपर्क करें। इंडिगो ने कहा है कि तेज तूफान और बारिश के कारण दिल्ली और जयपुर दोनों स्थानों पर फ्लाइट देरी से उड़ानें भरी हैं। उड़ानों में देरी होने की वजह से अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भगदड़
एक यूजर्स ने एक्स पर एयरपोर्ट का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि कई बार देरी और मार्ग परिवर्तन के कारण हवाई अड्डे पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। तेजस्वनी जगलान ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तूफान आने के कारण स्थिति देखकर काफी दुख हुआ। एयरपोर्ट पर घंटो-घंटो तक उड़ाने विलंबित रहीं और बुजुर्गों को कोई मदद नहीं मिली।
एक अन्य यूजर्स ने पोस्ट में लिखा कि एक अजीब-सा अचानक तूफान आया। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कॉनॉट प्लेस, जोर बाग, पटेल मार्ग और सरदार पटेल मार्ग में पेड़ गिरने की घटनाओं की सूचना दी। एमसीडी को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच नई दिल्ली, कालकाजी और शाहदरा से चार ऐसी ही कॉल मिलीं।
अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री पाया गया
बारिश, आंधी और तूफान के कारण उत्तरी दिल्ली के नरेला, बवाना, बादली और मंगोलपुरी जैसे इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली कई घंटो तक क्षतिग्रस्त रही। टीपीडीडीएल और बीएसईएस की टीमें हाई अलर्ट पर हैं और बिजली की लाइनें ठीक करने के लिए काम कर रही हैं। कई इलाकों में बिजली लाइन ठीक हो गई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस पाया गया, जो गुरुवार के 39.6 डिग्री सेल्सियस से कम है।