चंडीगढ़: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद देश भर में साइबर फ्रॉड लगातार ही बढ़ते ही जा रहे हैं। इस फ्रॉड का शिकार आम लोग तो हो ही जाते हैं वहीं पुलिस के जवान और कांस्टेबल भी आरोपियों के झांसे में आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के जींद से फ्रॉड का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने फ्री इंशोरेंस का झांसा देकर एक कांस्टेबल से 2.81 लाख रुपए हड़प लिए। इस मामले में फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
और पढ़िए – घर में अकेला देख नाबालिग से दुष्कर्म, किसी को बताने पर फांसी पर लटकाने की दी धमकी
फ्री इंशोरेंस के नाम पर कराया ट्रांजेक्शन, फिर ऐसे ऐठें 2.81 लाख रुपए
दरअसल ये घटना जींद की है जहां पर पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल अभेराम को एक दिन अचानक एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन उठाते ही व्यक्ति ने उसे कहा कि आप क्रेडिट कार्ड लेकिन इसके रिवार्ड पाइंट को यूज नहीं कर रहे हैं। इसकी एवज में आपको एपिक शॉप कंपनी इनाम दे रही है। जिस पर उसने मना कर दिया। फिर उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको कोई पेमेंट नहीं करनी है, बस लैपटॉप के इंश्योरेंस के लिए 8 हजार रुपए की कैंसिल ट्रांजैक्शन दिखानी है।
और पढ़िए – फ्री इंशोरेंस के नाम पर कांस्टेबल के की गई 2.81 लाख की साइबर ठगी, जांच में जुटी पुलिस
पैसे वापस देने के नाम पर लगातार करता रहा ट्रांजेक्शन
आरोपियों ने कांस्टेबल को कैंसल ट्रांजेक्शन के लिए मना लिया। जैसे ही उसने ट्रांजेक्शन किया उसके अकाउंट से पैसे कट गए। पैसे कटते ही उसने आरोपियों से संपर्क किया। जिसके बाद उन्होंने उसे पैसे वापस लेने के लिए फिर से ट्रांजेक्शन करने को कहा। इसी प्रकार से आरोपी उसे बार बार झांसे में लेते रहे और कुल 2.81 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया। मोबाइल बंद होते ही कांस्टेबल परेशान हो गया और उसने तुरंत साइबर थाना पुलिस को इसकी शिकायत कर दी जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By