---विज्ञापन---

Jaipur News : जनाक्रोश रैलियों से भीड़ नदारद, चिन्तित BJP आज करेगी रिव्यू

Jaipur News : राजस्थान में बीजेपी की गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1 दिसम्बर 2022 को जयपुर से जनाक्रोश अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी ने इस अभियान की पोख खोल कर रख दी है। वसुंधरा राजे और सतीश पुनिया गुट के आपसी झगड़ों का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 9, 2023 14:46
Share :
BJP Review Meeting

Jaipur News : राजस्थान में बीजेपी की गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1 दिसम्बर 2022 को जयपुर से जनाक्रोश अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी ने इस अभियान की पोख खोल कर रख दी है। वसुंधरा राजे और सतीश पुनिया गुट के आपसी झगड़ों का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। जिस दिन इस अभियान की शुरूआत हुई थी उसी दिन बीजेपी अध्यक्ष रैली में भीड़ नही जुटने से नाराज हुए थे। अब बीजेपी को अपने इस अभियान का रिव्यू करना पड़ रहा हैं। क्योकि रैलियों से भीड़ गायब है। सोमवार को दो महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। पहली बैठक प्रदेश पदाधिकारियों की होंगी वही दूसरी बैठक कोर कमेटी की होगी।

और पढ़िए –Jaipur News : नाराज रंधावा गहलोत से बोले- सख्ती की जरूरत, बिना सख्ती नहीं चलता घर, पार्टी और देश

---विज्ञापन---

तीनों केंद्रीय मंत्री सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे

बीजेपी की कोर कमेटी में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, कनकमल कटारा, राजेंद्र गहलोत सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

10 जनवरी को समाप्त होगा अभियान

बीजेपी ने जनाक्रोश अभियान 1 दिसम्बर से शुरू किया था। इसमें पहले सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रथयात्राएं की गईं। इसकी शुरुआत 1 दिसम्बर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने की थी। रथयात्राओं के बाद सभी विधानसभा सीटों में जनाक्रोश सभाएं की गईं। ये सभाएं लगभग 10 जनवरी तक खत्म होंगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Joshimath Land Subsidence: शंकराचार्य मठ में दरारें बढ़ीं, अविमुक्तेश्वरानंद बोले- हम जल्द यज्ञ शुरू करेंगे

नेताओं के परफॉर्मेंस का होगा रिव्यू

सोमवार को होने वाली बैठक में बीजेपी के जनाक्रोश अभियान की समीक्षा होगी। अभियान कितना इफेक्टिव रहा। इस पर चर्चा कर आकलन किया जाएगा। किस नेता या पदाधिकारी के क्षेत्र में जनाक्रोश अभियान कितना सफल रहा, यह भी देखा जाएगा।

भीड़ के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की कैटेगरी तय होगी

जनाक्रोश अभियान के रिव्यू के लिए विधानसभा सीटों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा। जहां लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ सभाओं में आई हैं, उन्हें ए कैटेगरी में रखा जाएगा। इसी अनुसार बी, सी और डी कैटेगरी विधानसभा सीटों को दी जाएगी। जहां भीड़ बेहद कम या ना के बराबर थी, उन्हें डी कैटेगरी में रखा जाएगा।

और पढ़िए –Bihar News : बाजार गए तीन किशोर एक साथ हुए लापता, सदमे में परिजन, जानिए पूरा मामला

फीडबैक के आधार पर होगी प्लानिंग

यात्रा के दौरान आम लोगों से जो भी फीडबैक या शिकायतें मिलीं, उसके अनुसार बीजेपी एक डॉक्यूमेंट तैयार करेगी। विधानसभावार शिकायतों के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसी के साथ बीजेपी के अगले 3 महीनों के कार्यक्रम भी इन बैठकों में तय हो जाएंगे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 09, 2023 12:59 PM
संबंधित खबरें