UP PET 2023 Exam: सरकारी परीक्षाओं में अजीबो गरीब प्रश्न पूछे जाना कोई नई बात नहीं है। कई बड़ी परीक्षाओं में कभी-कभी तो ऐसे प्रश्न पूछ दिए जाते हैं कि उत्तर देने वाला माथा पीट ले। अब पता नहीं प्रश्न बनाने वालों की इसके पीछे क्या मंशा होती है। लेकिन कोई भी इनको देखकर हैरान हो जाएगा और उत्तर सूझना तो मुश्किल उसे हंसी भी आ जाएगी। यूपी पीईटी परीक्षा में एक ऐसा ही सवाल पूछ दिया गया है। इसमें परीक्षार्थियों से सवाल पूछा गया है कि ‘गांधी जी ने कौन से साल में लंगोटी पहनना शुरू किया। ‘ अब इस सवाल को लोग शेयर करके तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। सवाल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की पीईटी परीक्षा 2023 में पूछा गया है।
इस प्रश्न को देखते ही छात्र उलझ गए और एक दूसरे की तरफ देखने लगे। इस विवादित सवाल को देखकर कुछ छात्र तो चौंक गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है और काफी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आमतौर पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न कुछ महीने पहले के ही पूछे जाते हैं, लेकिन यह प्रश्न तो काफी पुराना था।
ये भी पढ़ें-दूध में मिलावट है या नहीं? सिर्फ 50 रुपये की यह किट खरीदें, घर बैठे खुद टेस्ट करें
क्या था सवाल?
यूपी पीईटी परीक्षा में सवाल नंबर 31 था कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के वर्ष के साथ मिलाएं।
इसमें चार ऑप्शन दिए गए थे।
1-पहला ऑप्शन बारडोली में किसान आंदोलन
2-दूसरा ऑप्शन महात्मा गांधी ने नोआखली की यात्रा की
3-तीसरा ऑप्शन गांधी जी ने लंगोटी पहनना शुरू किया
4-चौथा ऑप्शन अहमदाबाद में मिल मजदूरों की हड़ताल पर था
एक्स पर एक शख्स ने इसे लेकर लिखा कि छात्रों को डर है कि कहीं आगे की परीक्षा में यह न पूछ लें कि लंगोटी का साइज क्या था। वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा आदरणीय गांधीजी हमें नहीं जानना कि आपने लंगोटी कब पहनी थी।
ये भी पढ़ें-UP का ‘गुमनाम’ माफिया पुलिस ने खोजा, जब्त की 300 करोड़ की संपत्ति