---विज्ञापन---

UP का ‘गुमनाम’ माफिया पुलिस ने खोजा, जब्त की 300 करोड़ की संपत्ति

Purvanchal mafia Sudhir Singhs Property Worth Rs 300 Crore Seized: इस माफिया के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। साथ ही 4 बार गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 29, 2023 13:11
Share :
Purvanchal mafia Sudhir Singhs Property Worth Rs 300 Crore Seized, Purvanchal mafia Sudhir Singh, Crime News, UP Crime News

Purvanchal mafia Sudhir Singhs Property Worth Rs 300 Crore Seized: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में माफिया की कमर तोड़ने में लगी है। इसी बीच यूपी पुलिस ने एक ऐसा माफिया खोज निकाला है, जिसकी संपत्ति को देख वो खुद भी हैरान हैं। पुलिस और प्रशासन मिलकर अभी तक इस माफिया की करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुके हैं। ताजा कार्रवाई के तहत शनिवार को 200 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई है।

संपत्ति देख पुलिस-प्रशासन के होश उड़े

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये माफिया उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का है। नाम सुधीर सिंह है। प्रारंभिक जांच में माफिया सुधीर सिंह की बेहिसाब संपत्ति को देखकर पुलिस और प्रशासन के भी होश उड़ गए। बताया गया है कि ये माफिया गोरखपुर के पिपरौली का ब्लॉक प्रमुख भी रहा है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर इसकी कई संपत्तियों पर जब्तीकरण की कार्रवाई की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जिला प्रशासन 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है।

---विज्ञापन---

चार बार हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई

जिला प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि सुधीर सिंह के पास अकूत संपत्ति है, जो उसने आपराधिक घटनाओं से अर्जित की है। बताया गया है कि सुधीर सिंह के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इन्हीं मुकदमों के आधार पर उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। सामने आया है कि जिला पुलिस और प्रशासन ने उसके खिलाफ एक दो नहीं, बल्कि चार बार गैंगस्टर की कार्रवाई की है। रिपोर्ट के अनुसार इसी महीने की 22 तारीख को सुधीर की करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इस कार्रवाई के बाद कल यानी शनिवार को फिर से उसकी 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

आगे भी जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्ट में कहा गया है कि माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पिछले साल भी पुलिस ने सुधीर सिंह की 14 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद पुलिस ने सुधीर सिंह की क्राइम कुंडली तैयार करना शुरू कर दिया। गोरखपुर के एसपी (उत्तरी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सुधीर सिंह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत उसकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ये कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 29, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें