---विज्ञापन---

Congress President Election Results 2022: सीएम गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी

Congress President Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का नतीजा आ गया है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 7,897 वोट मिले हैं। इसके अलावा शशि थरूर को भी 1,000 से ज्यादा वोट मिले हैं। बता दें कि करीब 24 साल बाद ऐसा हुआ है, जब गैर गांधी परिवार वाले किसी नेता […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 19, 2022 16:35
Share :
Congress President Election Results
सीएम गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी

Congress President Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का नतीजा आ गया है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 7,897 वोट मिले हैं। इसके अलावा शशि थरूर को भी 1,000 से ज्यादा वोट मिले हैं। बता दें कि करीब 24 साल बाद ऐसा हुआ है, जब गैर गांधी परिवार वाले किसी नेता के हाथ में कांग्रेस की कमान गई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में कई बड़े नेताओं ने मिलकर उनको बधाई दी है। इसी सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिव्यांग के साथ अत्याचार को लेकर CM शिवराज का ऐक्शन, ADM को तत्काल हटाने के दिए निर्देश

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।”

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें राजनीति के दो धुर विरोधी आमने-सामने, भाटी ने मेघवाल से नहरों के लिए मांगा पानी, नजरें चुराते दिखे केंद्रीय मंत्री

विदित है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी हाईकमान की ओर से भी समर्थन मिला है। यही वजह है कि ज्यादातर अन्य नेताओं का समर्थन भी उन्हें ही मिला है। कर्नाटक से 9 बार विधायक रहने और कई बार सांसद रहने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार के वफादार नेताओं में शुमार किया जाता है।

बता दें कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए मतगणना सुबह 10 बजे से AICC मुख्यालय में शुरू हुई थी। मतगणना खत्म होने के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को देश भर में स्थापित 68 मतदान केंद्रों पर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी समेत 9000 डेलिगेट्स ने पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए वोट किया था।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 19, 2022 04:16 PM
संबंधित खबरें