जयपुर: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव में वोट डालने के लिए सीएम गहलोत भी पीसीसी मुख्यालय पहुंचे और मतदान किया। कांग्रेस में इस पद के लिए पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक मल्लिकार्जुन खरगे और सबसे लोकप्रिय नेताओं में जगह बनाने वाले शशि थरूर के बीच टक्कर है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पीसीसी मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।
बता दें इन चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस को करीब 24 साल बाद गांधी परिवार से इतर कोई अध्यक्ष मिलेगा। इस चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है। राजस्थान में भी 413 पीसीसी डेलीगेट्स मत का प्रयोग करेंगे।
चुनाव में सभी मतदाताओं को क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। मतदाता को उम्मीदवार एजेंट के सामने मतदान अधिकारी को पहचान पत्र दिखाना होगा। मतदान अधिकारी मतपेटियों को 18 अक्टूबर की शाम तक 24 अकबर रोड दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय तक सुरक्षित रूप से पहुंचा दी जाएगी।