---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: चीन के नेटवर्क से जुड़ा 50 हजार का ईनामी ग्रेटर नोएडा में दबोचा, भारतीय सिम का इस्तेमाल कर हो रही ठगी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने बृहस्पतिवार को लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी साइबर ठग इमरान उर्फ तोतला को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 4, 2025 19:57

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने बृहस्पतिवार को लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी साइबर ठग इमरान उर्फ तोतला को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। बिना वीजा के भारत में दाखिल होकर देश के नागरिकों की निजी जानकारी विदेशी गिरोहों तक पहुंचा रहा था। कई राष्ट्रीय एजेंसी भी उससे पूछताछ कर सकती है।

विदेशी गिरोह से था संपर्क
आरोपी इमरान उर्फ तोतला मूल रूप से बुलंदशहर के खुर्जा नगर का रहने वाला है। वह अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड रैकेट का अहम हिस्सा है। वह और उसके साथी फर्जी आईडी पर भारतीय मोबाइल सिम (जियो, एयरटेल, वीआई, बीएसएनएल) एक्टीवेट कर उन पर आने वाले ओटीपी, एसएमएस व अन्य संवेदनशील सूचनाएं फिजीऐप (एक चाइनीज एप्लिकेशन) के जरिए कम्बोडिया में बैठे चीनी नागरिकों को भेजते थे।

---विज्ञापन---

डाटा किया जाता है हैक
इन्हीं सूचनाओं के आधार पर भारत की नामी कंपनियों का डाटा हैक कर देश के आम नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जाता था। इसके साथ ही भारतीय युवाओं को कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर विदेश ले जाकर उनसे साइबर ठगी करवाई जाती थी। मना करने पर उन्हें वहां की पुलिस से गिरफ्तार भी करवा दिया जाता था।

पूर्व में पकड़े जा चुके है साथी
इस नेटवर्क से जुड़े तीन और आरोपियों एक चीनी नागरिक, एक नेपाली और भारतीय नागरिक विनोद उर्फ अगस्त्य भाटी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में तोतला फरार चल रहा था। उस पर ईनाम घोषित किया गया था।

---विज्ञापन---

पूरे नेटवर्क की हो रही जांच
बिसरख थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की भी जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ में कई चैंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। इस नेटवर्क के जरिए देशभर में फैले साइबर अपराधों की कड़ी जोड़ने में यह गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के कोस्टगार्ड अधिकारी से 85 लाख की साइबर ठगी, यूट्यूब से हुई थी शुरूआत

First published on: Sep 04, 2025 07:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.