Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गुढ़ियारी इलाके में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की (16) पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद लड़की के बाल पकड़कर सड़क पर खींचता हुआ ले गया। आरोपी के एक हाथ में चाकू था। राहगीरों ने उसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) किया है।
एक हाथ में लड़की के बाल, दूसरे हाथ में चाकू
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की कोविड काल में आरोपित की किराना दुकान में काम करती थी। जब लड़की ने पैसे मांगे तो आरोपी नशे की हालत में उसके घर में घुस गया। उसके परिवार के साथ बदसलूकी की। लड़की ने उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। लड़की की गर्दन के पास चाकू मारा।
Raipur, Chhattisgarh | Viral video shows a man carrying a sharp object pulling a minor girl by her hair in Gudhiyari
(Screenshot from viral video) pic.twitter.com/RVrGvk15ZF
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2023
दुकानदार के रूप में हुई आरोपी की पहचान
आरोपी की पहचान 47 वर्षीय ओंकार तिवारी के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने सड़क पर पीछा करते हुए लड़की को फिर से पकड़ लिया। लड़की को बालों से खींचता हुआ सड़क पर चला। बीच सड़क हुए इस खूनीखेल को देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः क्लास रूम में चिप्स खाने पर निदेशक ने 2 बच्चों को बेरहमी से पीटा
पैसों के लेन-देन का मामला आया सामने
बताया गया है कि युवती ने कुछ दिन पहले ओंकार की दुकान से नौकरी छोड़ दी थी। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार रात विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब ओंकार हथियार लेकर उसके घर में घुस गया।
पुलिस ने नाबालिग लड़की को राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके शरीर पर गहरे घाव हैं, जिससे काफी खून बह गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
Trigger Warning- Violence ये दरिंदा जो लड़की पर हमला करके सड़क पर घूमा रहा है…
जनता देखती रही बस…..
लड़की के सिर और पूरे शरीर पर गड़ासे से वार किया गया और पूरे रायपुर में उसे घसीट गया. डेढ़ घंटे से यह तमाशा चलता रहा और छत्तीसगढ़ पुलिस सोती रही ???
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) February 19, 2023
पुलिस ने बताई कुछ अलग ही कहानी
गुढ़ियारी थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला है। आरोपी और लड़की ने शनिवार शाम को ड्राइव पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन लड़की ने ऐन वक्त पर मना कर दिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है।