राजकुमार दुबे, कांकेर: छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां कुछ व्यक्ति एक तरफा प्यार के चलते फर्जी पुलिस बन कर एक युवती का अपहरण ले जा रहे थे। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाने से आया हुआ बता रहे थे आरोपी
बता दें कि अंतागढ़ थानांतर्गत हुई इस घटना ने सबके होश उड़ा दिए। इस घटना में आरोपी भावसिंह जो कि जगदलपुर का निवासी है, अपने 5 अन्य साथियों के साथ किसी फिल्म की तरह, नकली पुलिस बनकर ग्राम गोडरी निवासी युवती के घर सफेद स्कॉर्पियो से आया। आरोपी ने युवती और उसके पिता को अपने आप को अंतागढ़ थाने से आया हुआ बता कर साथ चलने को कहा। घबराहट में पिता-पुत्री साथ जाने को तैयार हो गए। इसके बाद आरोपी उनको अंतागढ़ न ले जाकर ताड़ोकी की ओर निकल गए। स्कॉर्पियो के तड़ोकी पहुंचते ही आरोपियों ने युवती के पिता को जबरदस्ती गाड़ी से उतार दिया।
यह भी पढ़ें-महिला समृद्धि सम्मेलन: महिलाएं सबसे आगे, चाहे घर का काम हो या ऑफिस; सीएम बघेल
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
इसके बाद घबराए परिजनों ने आनन-फानन में अंतागढ़ पुलिस को फोन में सारी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर तुरंत कार्यवाही के लिए रावघाट थाने पर MCP लगा कर 6 अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत युवती को छुड़ा कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।