Dantewada Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा इलाके पर टुमकपल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में हुई।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ की जगह से तीन नक्सलियों के शव मिले हैं। इसके अलावा हथियार, गोला-बारूद और उनसे जुड़ी कुछ सामग्री भी बरामद की गई है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि हमें इन गांवों में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी।
#WATCH | Chhattisgarh: Dantewada SP Gaurav Rai says, "…We had information about the presence of naxals at Tumakpal and Dabba Kunna village at Dantewada Sukma Border area…The naxals fired after which the security forces retaliated. Three naxals were killed…The search… pic.twitter.com/ko9MOwWcSC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 24, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने बताया कि इसकी जांच करने सुरक्षा बल गए थे जब नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बस्तर डिविजन में रविवार को ही नक्सलियों को लेकर समीक्षा बैठक भी हुई थी।