---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ रहा मेडिकल टूरिज्म; जानिए क्या बोले CM विष्णुदेव साय

Chhattisgarh Medical Tourism Increased: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहे सुधार का अच्छा प्रभाव मेडिकल टूरिज्म पर दिख रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 22, 2024 17:23
Chhattisgarh Medical Tourism Increased

Chhattisgarh Medical Tourism Increased: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। बीते दिन सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज में आयोजित कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह शामिल हुए हैं। यहां उन्होंने मेडिकल सेक्टर के वॉरियर और टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने मेडिकल कैडर के नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जब प्रदेश का हर एक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हो पाएगा। उन्होंने आगे दावा किया कि राज्य की डबल इंजन सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हो रही हैं।

बस्तर के गांवों तक पहुंची स्वास्थ्य सुविधाएं

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम जनता के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना तैयार की गई है। इसके तहत गरीब लोगों के लिए 5 लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार का फोकस राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने में है। ताकि प्रदेश के कोने-कोने तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने ने आगे बताया उनकी सरकार ने बस्तर के उस गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया है। जहां बरसों तक माओवादी हिंसा की वजह से लोग परेशान थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छाई उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी, PRSI देहरादून ने डिप्टी CM विजय शर्मा का किया सम्मान

इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ रहा मेडिकल टूरिज्म

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बढ़िया होता जा रहा है, इसका अच्छा प्रभाव मेडिकल टूरिज्म के रूप में दिख रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल्स में पड़ोसी राज्यों से भी मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। राज्य सरकार लगातार छत्तीसगढ़ में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। हाल ही में हमारी सरकार ने राज्य में 4 मेडिकल कालेजों के भवन निर्माण शुरू किया है। इसके अलावा ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार हिंदी माध्यम में मेडिकल की पढ़ाई उपलब्ध करवा रही हैं।

First published on: Dec 22, 2024 02:35 PM

संबंधित खबरें