---विज्ञापन---

मनेंद्रगढ़: रीपा ने दिखाई समूह की दीदियों को आत्मनिर्भरता की राह, तैयार कर रहीं स्टेशनरी सामग्री

मनेंद्रगढ़: प्रदेश सरकार महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपाद्ध के माध्यम से राज्य के महिलाओं और युवाओं को रोजगार के साथ ही उद्यमियों को अवसर देने का काम कर रही है। इन प्रयासों से लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। रीपा में स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 15, 2023 11:55
Share :
RIPA

मनेंद्रगढ़: प्रदेश सरकार महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपाद्ध के माध्यम से राज्य के महिलाओं और युवाओं को रोजगार के साथ ही उद्यमियों को अवसर देने का काम कर रही है। इन प्रयासों से लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। रीपा में स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका मूलक गतिविधियों से पर्याप्त रोजगार भी सृजित हो रहे हैं।

एमसीबी जिले के परसगढ़ी ग्राम के रीपा में काम करने वाली दीदियाँ स्टेशनरी सामग्री बनाने का काम कर रही हैं। रीपा में स्टेशनरी.प्रिंट यूनिट स्थापित की गई है जिसमें शिव महिला स्व.सहायता समूह ग्राम सांकरा के 10 दीदियाँ कार्यरत हैं। समूह की अध्यक्ष रनिया सिंह ने बताया कि वे विभिन्न स्टेशनरी उत्पाद जैसे कॉपीए रजिस्टरए डायरी और फ़ाईल पेड बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

समिति की सचिव सुमित्रा सिंह ने बताया कि यह यूनिट हाल ही में स्थापित की गई है। इसलिए वे इसकी मार्केटिंग भी कर रहे हैंए ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिले जिससे उन्हें ज्यादा से ज़्यादा आर्डर मिल सकें। उनके प्रयासों से स्थानीय बाजार एवं कार्यालयों से अच्छा प्रतिसाद मिला है और उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर भी सराहना हुई है। समिति के सदस्यों का कहना है कि रीपा के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है। समूह के सदस्यों ने इस पहल के लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 15, 2023 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें