Korba murder in Love triangle : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लव ट्राइएंगल में हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते आशिक युवक की हुई हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के दूसरे आशिक और उसके भाई ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामले में हत्या का आरोपी दूसरा आशिक और युवती का भाई हुआ गिरफ्तार हुआ है।
नहर के पास से लाश हुई बरामद
बता दें कि मुड़ापार निवासी 25 वर्षीय मनीष सारथी की लाश उरगा थाना इलाके के कुदुरमाल नहर के पास मिली है, जहां पर युवती के पहले प्रेमी दानेंद्र कुमार और युवती के छोटे भाई ने घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें-पंजाब में पटाखों को लेकर नया अपडेट, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
आरोपी तैर कर निकल गए बाहर
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना अंतर्गत महावीर नगर नहर किनारे चाकूबाजी की घटना के दौरान तीनों तेज बहाव नहर में गिर गए थे। तेज बहाव नहर में जिले के रेलवे साइडिंग में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। हत्या के बाद से परिजन और पुलिस लापता युवक की तलाश कर रहे थे। बहरहाल पुलिस ने, हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पहले भी सामने आई घटना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोरबा से इस तरह का मामला सामने आया है, मई महीने में भी सुभाष देवांगन की एक महिला से प्रेम संबंध के चलते हत्या कर दी गई थी। प्रेम प्रसंग 15 साल पुराना था। मामला यह था कि सुभाष देवांगन की प्रेमिका दूसरे युवक यानी आरोपी बलराम साहू से भी बात करती थी आरोपी बलराम को महिला का सुभाष के साथ यह प्रेम प्रसंग पसंद नहीं था वह किसी भी कीमत पर महिला को पाना चाहता था। इसके लिए उसने सुभाष को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी।
https://youtu.be/RL3Ql5eq-6Y?si=GT4t6BLjtJCM7V_9
Korba murder in Love triangle : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लव ट्राइएंगल में हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते आशिक युवक की हुई हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के दूसरे आशिक और उसके भाई ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामले में हत्या का आरोपी दूसरा आशिक और युवती का भाई हुआ गिरफ्तार हुआ है।
नहर के पास से लाश हुई बरामद
बता दें कि मुड़ापार निवासी 25 वर्षीय मनीष सारथी की लाश उरगा थाना इलाके के कुदुरमाल नहर के पास मिली है, जहां पर युवती के पहले प्रेमी दानेंद्र कुमार और युवती के छोटे भाई ने घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें-पंजाब में पटाखों को लेकर नया अपडेट, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
आरोपी तैर कर निकल गए बाहर
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना अंतर्गत महावीर नगर नहर किनारे चाकूबाजी की घटना के दौरान तीनों तेज बहाव नहर में गिर गए थे। तेज बहाव नहर में जिले के रेलवे साइडिंग में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। हत्या के बाद से परिजन और पुलिस लापता युवक की तलाश कर रहे थे। बहरहाल पुलिस ने, हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पहले भी सामने आई घटना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोरबा से इस तरह का मामला सामने आया है, मई महीने में भी सुभाष देवांगन की एक महिला से प्रेम संबंध के चलते हत्या कर दी गई थी। प्रेम प्रसंग 15 साल पुराना था। मामला यह था कि सुभाष देवांगन की प्रेमिका दूसरे युवक यानी आरोपी बलराम साहू से भी बात करती थी आरोपी बलराम को महिला का सुभाष के साथ यह प्रेम प्रसंग पसंद नहीं था वह किसी भी कीमत पर महिला को पाना चाहता था। इसके लिए उसने सुभाष को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी।