---विज्ञापन---

ट्रेलर की चपेट में आने से लैंको प्लांट के सुरक्षाकर्मी की मौत, वाहन हुआ फरार

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर पिछली रात्रि को हुए हादसे में अमरकंटक लैंको पावर प्लांट के एक सुरक्षा कर्मचारी की मौत हो गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक तौर पर उसके परीक्षण करने के साथ डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की। अस्पताल चौकी पुलिस ने प्रतिवेदन के आधार पर मर्ग कायम किया है। अभी […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Oct 19, 2022 11:44
Share :
Korba road accident

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर पिछली रात्रि को हुए हादसे में अमरकंटक लैंको पावर प्लांट के एक सुरक्षा कर्मचारी की मौत हो गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक तौर पर उसके परीक्षण करने के साथ डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की। अस्पताल चौकी पुलिस ने प्रतिवेदन के आधार पर मर्ग कायम किया है।

अभी पढ़ें सरगुजा में झोलाछाप डॉक्टर पर 2 वर्षीय बच्ची की जान लेने का आरोप, जानिए पूरा मामला

---विज्ञापन---

सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। उरगा क्षेत्र में निवासरत मुकेशसाय भारती के साथ भी पिछले रात्रि को ऐसा ही हुआ और घटना में उसकी मौत हो गई। अमरकंटक लैंको पावर प्लांट में वह सुरक्षाकर्मी के बतौर काम करता था। रात्रि ड्यूटी के बाद वह अपने पोल्ट्री फॉर्म लौट रहा था। इसी दरमियान fuler स्टेशन के पास टेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई।

अभी पढ़ें Viral Video: हाथरस में महिला ने महज 12 सेकेंड में युवक के सिर पर मारीं 11 चप्पलें, फिरोजाबाद से PET देने आया था

---विज्ञापन---

पुलिस के द्वारा इस मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। याद रहे लापरवाह वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए ही कई नियम बेहद सख्त किए गए हैं। इसके अंतर्गत ऐसी स्थिति में उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के साथ-साथ रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन इसके कोई खास नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 18, 2022 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें