रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर चर्चा है। रिपोर्ट में कांग्रेस के कई विधायकों का प्रदर्शन खराब बताया गया है। विधायकों की परफॉर्मेंस खराब होने की खबर को सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज कर दिया है।
विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ज्यादातर विधायक और मंत्रियों का परफॉर्मेंस अच्छा है और तभी तो सरकार रिपीट होगी, अगर परफॉर्मेंस खराब है तो सरकार कैसे बनेगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है। 71 विधायकों में से दो चार की स्थिति खराब हो सकती है, सबकी नहीं।
सीएम ने कहा कि बहुत सारे मंत्री और विधायक हैं जो अपने दम पर चुनाव जीतने वाले हैं। टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविन्द्र चौबे और भी बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आए हैं। स्थिति ये है कि हमारे विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है और अब भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले वह उल्टा ही पड़ेगा इसलिए विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।