Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी ने चुनाव के ऐलान से पहले छत्तीसगढ़ में अपने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा है। सीएम ने बीजेपी पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया है। बघेल ने शुक्रवार को रायपुर में कहा कि डॉ। रमन सिंह के भांजे को टिकट मिला है, इसका मतलब है की शायद रमन सिंह को टिकट न मिले! ये साफ हो गया कि बीजेपी में परिवारवाद है।
सीएम ने कहा कि बीजेपी की लिस्ट आने पर तीन बातें सामने आई है, पहला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का पत्ता साफ हो गया है। दूसरा ये कि लोगों पर कहर बरपाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खरसिया से टिकट नहीं मिली। तीसरी चौंकाने वाली बात ये रही कि बीजेपी कहती है कि परिवारवाद नहीं चलेगा लेकिन खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को टिकिट दी गई है, जो रमन सिंह के भांजे हैं, ऐसे में अब शायद रमन सिंह को टिकिट ना मिले।
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा सीट पाटन से पूर्व विधायक और दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है।