---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने पीएम पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

बालोद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकाभाट पहुंचे। सीएम ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। हजारों कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने संकल्प दिलाया। संकल्प में उन्होंने कहा की हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे पार्टी से जिसे भी प्रत्याशी बनाया […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 19, 2023 18:09
Share :
CM Baghel

बालोद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकाभाट पहुंचे। सीएम ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। हजारों कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने संकल्प दिलाया। संकल्प में उन्होंने कहा की हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे पार्टी से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा उसको विजयी बनाने के लिए हमेशा कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मतदान के अधिकार से लेकर महिलाओं का अधिकार, महिलाओं को संपत्ति रखने का अधिकार नहीं था धान का समर्थन मूल्य इंदिरा जी के समय आया, बैंक में आम जनता को ले जाने का काम इंदिरा जी ने किया जब भी कांग्रेस को मौका मिला आम जनता को मजबूत बनाने का काम किया।

---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने कहा- केन्द्र ने चावल खरीदने से मना किया तो हमे चावल की नीलामी की प्रति क्विंटल 600 से लेकर 700 तक का नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर हम 2100 रुपए क्विंटल में धान खरीद रहे हैं और एक तरफ मोदी जी बनारस से चुनाव लड़ते हैं वहां तो किसान 1200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान बेचते हैं। अब बताइए मोदी के क्षेत्र की जनता खुश है या हमारे छत्तीसगढ़ की वो तो प्रधानमंत्री हैं हमने उनसे बेहतर काम किया उन्होंने केवल अफवाह फैलाने का काम किया।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 19, 2023 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें