---विज्ञापन---

ED पर फिर भड़के सीएम बघेल, बोले-गली-मोहल्लों में लोग घूमते हैं वैसे घूम रही है ईडी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED ने रायपुर और भिलाई में छापेमारी की। छापेमारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने ईडी को भस्मासुर तक कह दिया। सीएम बघेल ने कहा जैसे भगवान शिव ने भस्मासुर को वरदान दिया था, वैसे ही ईडी को मिला हुआ है। किसी दिन ईडी ही वरदान देने वालों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 13, 2023 09:16
Share :
bhupesh baghel

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED ने रायपुर और भिलाई में छापेमारी की। छापेमारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने ईडी को भस्मासुर तक कह दिया। सीएम बघेल ने कहा जैसे भगवान शिव ने भस्मासुर को वरदान दिया था, वैसे ही ईडी को मिला हुआ है। किसी दिन ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही न पड़ जाए, जो अति है उसका अंत होना तय है। पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।

सीएम भूपेश ने प्रदेश में लगातार ईडी की कार्रवाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे गली-मोहल्लों में लोग घूमते हैं। वैसे ही छत्तीसगढ़ के गली-मोहल्लों में ईडी और सीबीआई घूम रही है। पहले ईडी के पहुंचने पर लोग सोचते थे कि प्रतिष्ठा कम हो गई है पर अब ऐसा नहीं है। कर्नाटक चुनाव के बाद अगला टारगेट छत्तीसगढ़ होगा। वैसे 20 से 25 अधिकारी आने वाले हैं। सीएम ने कहा कि आज भी कुछ जगह छापा पड़ा है। गली-मोहल्लों की तरह आजकल ईडी-सीबीआई के छापे सामान्य बात हो गई है। लोग आजकल ध्यान नहीं देते। लोग समझ रहे हैं कि सब यह चुनावी साजिश है।

---विज्ञापन---

सीएम ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इनकी गतिविधियां बढ़ती जाएंगी। ईडी के अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। रिमांड पर लिए लोगों को खाना नहीं दे रहे हैं। खाना दे रहे हैं, तो पानी नहीं दे रहे हैं। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं समझना चाहिए कि किसी का अंत नहीं होगा। हर चीज की अति पर अंत होना निश्चित है। पाप का घड़ा थोड़ा भरने से बचा है। जैसे ही भर जाएगा लबालब होकर छलकेगा।

सीएम ने कहा-बीजेपी को हर चीज में कांग्रेस से परेशानी हो रही है। जितने भी विकास योजनाएं हैं, सब चल रही हैं सबको भवन के लिए जमीन मिल रहा है। भवन नहीं है तो जमीन मिल रहा है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: May 13, 2023 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें