---विज्ञापन---

दिवाली पर नहीं रहेंगे हाथ खाली! CM विष्णुदेव साय सरकार की इस योजना के साथ सशक्त बन रही हैं छत्तीसगढ़ की महिलाएं

Chhattisgarh Mahtari Vandan Scheme: छतीसगढ सरकार की महतारी वंदन योजना से कोरबा जिले से लगभग 120 किलोमीटर गांव डोकरमना की कामता बाई को लाभ मिला।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 30, 2024 12:59
Share :
Chhattisgarh Mahtari Vandan Scheme
Chhattisgarh Mahtari Vandan Scheme

Chhattisgarh Mahtari Vandan Scheme: छतीसगढ की साय सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी के तहत प्रदेश की महिलाओं के लिए कई योजनाएं राज्य सरकार चला रही है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। इसी में महतारी वंदन योजना से डोकरमना की कामता बाई को लाभ मिला।

वनांचल के बसाहट में रहने वाली पहाड़ी कोरवा दशरी बाई हो या फिर कोरबा जिले से लगभग 120 किलोमीटर दूर अन्तिम छोर के गांव डोकरमना की कामता बाई। इन सभी को याद है कि आज से एक साल पहले ऐसी कई दीवाली सहित त्यौहार आई, लेकिन इन त्योहारों की खुशियों में अक्सर गरीबी का ग्रहण ऐसा लग जाता था कि वे चाहकर भी खुशियों के मौके पर खुश नहीं हो पाती थीं।

---विज्ञापन---

हाथों में पैसा नहीं होने से वे न तो अपनी पसंद की जरूरी सामग्री खरीद पाती थी और न ही घर पर कोई पसन्द का व्यंजन बना पाती थीं। अब जबकि महतारी वंदन योजना से खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए जमा हो रहे हैं तो इन गरीब महिलाओं को त्यौहार जैसे खास अवसरों में मुस्कुराने के साथ ही खुद का और रिश्तेदारों के मुंह मीठा करने का मौका मिल गया है।

महतारी वंदन योजना से मिला फायदा 

महतारी वंदन योजना में नाम जुड़ने के बाद हर महीने एक-एक हजार रुपए अपने खाते में प्राप्त करने वाली पहाड़ी कोरवा दशरी बाई की जिंदगी बहुत ही चुनौतियों तथा संघर्ष के बीच घिरी हुई है। घने जंगल में बसाहट में रहने वाली दशरी बाई के पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। वह कुछ खास सीजन में कुछ रुपये वनोपज संग्रहण से जोड़ पाती है, इस बीच जिंदगी बहुत ही मुफलिसी से कटती है।

---विज्ञापन---

उसके लिए घर का जरूरी सामान व राशन के इंतेजाम से और कुछ होता ही नहीं है। वह बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक हजार रुपए जो खाते में भेजा है वह उनके लिए बहुत ही काम आती है। राशन से जुड़े सामान खरीदने के साथ ही अपनी जरूरतों के सामान खरीद लेती है।

उन्होंने बताया कि पति पण्डाराम को कभी-कभी काम मिलता है, तो करते हैं। दशरी बाई ने बताया कि आने वाले दिनों में त्यौहार है। महतारी वंदन योजना से मिली राशि उसके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी, क्योंकि इससे पहले कई त्यौहार खाली हाथ बीता है। इस बार इस राशि से कुछ न कुछ व्यंजन घर पर जरूर बनाएगी।

कोरबा ब्लॉक के अन्तिम छोर के ग्राम डोकरमना की कामता बाई को भी हर महीने एक हजार मिलता है। उन्होंने बताया कि गांव में मजदूरी मिलना आसान नहीं है। एक हजार रुपये गांव की महिलाओं के लिए एक बड़ी राशि होती है। यह राशि मेरे खाते में आ गई है और इस पैसे का सदुपयोग इस त्यौहार में होगा।

पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत अन्तिम छोर के ग्राम पतुरियाडांड़ की पिंकी पैकरा, रामबाई बताती है कि हर महीने उनके खाते में पैसा आ जाता है। उनके लिए महतारी वंदन की राशि उनके संघर्षमय जीवन को राहत पहुचाने वाला जैसा है।

वृद्धा रामबाई ने बताया कि खाते में पैसा आने का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे अनेक उम्मीदें भी सजने लगी है और इस बात की चिंता नहीं रहती कि त्यौहार जैसे मौके में कुछ पैसे के लिए किसी के आगे हाथ फैलाएं या उधार लें।

उन्होंने बताया कि इस बार त्योहार सहित अन्य खास मौके में हाथ में पैसा रहने से अपने या किसी अन्य के लिए कुछ खरीद कर खुशियों को दुगनी कर सकते हैं। हमारे खुशियों को दुगनी करने वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश CM मोहन यादव करेंगे छत्‍तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, अलंकरण समारोह में आएंगे उप-राष्ट्रपति

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 30, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें