---विज्ञापन---

देश का ऐसा गांव, जहां के हर घर में बैठा है एक Youtuber; 7 साल पहले ऐसे हुई थी शुरुआत

रायपुर: एक के बाद एक 16 ब्लॉकबस्टर सीजन दे चुका कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस इस बार शुरू होने से पहले ही यूट्यूबर्स की वजह से खासा चर्चा में है। कारण, इस बार बिग बॉस के घर में कई यूट्यूबर्स में एंट्री पाने वाले हैं। इसी बीच एक ऐसा गांव भी चर्चा में है, जहां […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 6, 2023 19:18
Share :
Chhattisgarh Youtuber village, Youtuber village News, Tulsi Nevra Youtube village News, Chhattisgarh News

रायपुर: एक के बाद एक 16 ब्लॉकबस्टर सीजन दे चुका कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस इस बार शुरू होने से पहले ही यूट्यूबर्स की वजह से खासा चर्चा में है। कारण, इस बार बिग बॉस के घर में कई यूट्यूबर्स में एंट्री पाने वाले हैं। इसी बीच एक ऐसा गांव भी चर्चा में है, जहां के हर घर में एक यूट्यूबर बैठा है। News 24 हिंदी छत्तीसगढ़ के इसी गांव से आपको रू-ब-रू करा रहा है। आइए जानें, कलाकारों के इस गांव की कहानी, जहां जानी-मानी फिल्म अदाकारा स्वरा भास्कर अपनी हालिया फिल्म ‘मिसेज फलानी’ की शूटिंग के लिए पहुंची हुई हैं…

  • सरकारी नौकरी छोड़कर यू-ट्यूब से पैसा कमा रहे हैं राजधानी रायपुर से 60 किमी दूर बसे अनोखे गांव तुलसी नेवरा के युवा

छत्तीसगढ़ के रायपुर से जिले से 60 किमी दूर तुलसी नेवरा गांव के घर-घर में यूट्यूबर्स हैं। लोगों में जुनून ऐसा है कि यहां के युवा सरकारी नौकरी छोड़कर यू-ट्यूब से पैसा कमा रहे हैं। वर्तमान में यहां के 60 फीसदी लोग वीडियो और रील्स में एक्टिंग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यूट्यूब पर वीडियो डालकर कर रहे अच्छी कमाई

इस गांव के लोग वर्षों से त्योहारों पर नाटक और रामलीला के मंचन से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी से प्रेरित होकर लोग पिछले सात वर्षों से यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। उसमें से कई चैनल तो ऐसे हैं जिनके पास लाखों सबस्क्राइबर्स हैं। इसको देखते हुए सरकार ने इस गांव में हाईटेक स्टूडियो बनाने का फैसला किया है। इसमें करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए नेवरा तुलसी गांव के लोगों ने प्रशासन से कई बार मांग की थी कि गांव में स्टूडियो बनाया जाए।

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी किसान न्याय योजना; जिले के 148044 किसान हुए लाभान्वित

---विज्ञापन---

ऐसे हुई थी यूट्यूबर बनने की शुरुआत

इस गांव के ज्ञानेंद्र एसबीआई में नेटवर्क इंजीनियर का काम करते थे। 2013-14 में उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर विंग छत्तीसगढ़िया चैनल के नाम से 2016 में छत्तीसगढ़ी में शार्ट कॉमेडी फिल्म बनाई। इसे मोबाइल से शूट कर, एडिट करके यू-ट्यूब पर डाला गया। इसकी पिक्चर क्वालिटी खराब थी, लेकिन फिर भी इसे खूब पसंद किया गया। इसके बाद गांव की रामलीला मंडली साथ में जुट गई। वे अब तक यहां 400 के आसपास वीडियो बना चुके हैं और इस चैनल के 1.21 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके बाद चैनल खुलने लगे और अब गांव में लगभग 40 यू-ट्यूब चैनल हैं।

गांव के 60 प्रतिशत लोग हैं यू-ट्यूबर्स

इस गांव की आबादी 4 हजार है और 60 प्रतिशत लोग यू-ट्यूबर्स है। गांव के आसपास स्टूडियो नहीं है। 10 मिनट का वीडियो एक्सपोर्ट करना पड़ता है, तो इसमें 7-8 घंटे लग जाता है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में हाईटेक स्टूडियो बनने से वीडियो क्वालिटी और एडिटिंग अच्छी होगी। यहां के यूट्यूब चैनलों में बिइंग छत्तीसगढ़, आदित्य बघेल, निमगा छत्तीसगढ़िया, गोल्ड सीजी 04. गोल्ड डोज, फन टपरी. मिस्टर रजो हमर छत्तीसगढ़, बैंक बेंचर्स क्रिएशन आदि यूट्यूब चैनल सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 06, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें