---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर में 2 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। शुक्रवार को पुलिस ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर में 2 नक्सलियों को किया ढेर

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 12, 2025 13:43
छत्तीसगढ़ में पुलिस ने किया एनकाउंटर

छत्तीगसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर में पुलिस ने शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से .303 राइफल, गोला-बारुद समेत कई हथियार बरामद हुए। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। हालांकि प्रदेश में एनकाउंटर के अलावा कई नक्सली लगातार अपने को सरेंडर भी कर रहे हैं।

हाल में मारा 1 करोड़ का इनामी

एक दिन पहले ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भीषण मुठभेड़ में सीपीआई (M) की केंद्रीय समिति के सदस्य मोडेम बालकृष्ण को मार गिराया था। मोडेम के पर 1 करोड़ का इनाम था। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने 9 अन्य नक्सलियों को भी मार गिराया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन था 10 लाख का इनामी अमित हांसदा? जो एनकाउंटर में ढेर, पुलिस-कोबरा फोर्स को मिली सफलता

अब तक 243 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में पुलिस और अन्य सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आए दिन मुठभेड़ में कोई न कोई नक्सली मौत के घाट उतारा जा रहा है। सुरक्षाबलों ने बताया कि इस साल अब तक एनकाउंटर में 243 नक्सलियों को मारा जा चुका है। सबसे ज्यादा नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए हैं। बस्तर के गरियाबंद में 27 और मोहला, मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में 2 नक्सली मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: झारखंड के श्रीकेदाल में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 1 घायल

First published on: Sep 12, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.