Chhattisgarh News: सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ में रायपुर बदौला बाजार रोड, सारागांव के पास मालवाहक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में महिलाएं समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। जैसे ही ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हुई तो तेज आवाज हुई तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और हादसे के शिकार लोगों की मदद की।
कैसे हुआ हादसा
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब मालवाहक चौथियाछट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। सामने से आ रहे ट्रेलर की मालवाहक के भीषण टक्कर हो गई। खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर के बाद से ही रायपुर में हड़कंप मच गया है। हाससे में 10 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Earthquake in Tibet: भूकंप के तेज झटकों से हिली तिब्बत की धरती, यूपी-बिहार तक दिखा असर
Chhattisgarh: Ten people die after truck collides with trailer in Raipur
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/6o2Q91aKNo #Chhattisgarh #Raipur #accident pic.twitter.com/UuiiMJgJpO
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2025
मौके पर हुई 13 लोगों की मौत
रायपुर के बदौलाबाजार रोड, सारागांव के पास मालवाहक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हुई जिसमें मौके पर ही 13 लोगों की जान चली गई। ये घटना बहुत ही भयावह थी जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें आनन-फानन में रायपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही हादसा हुआ तो तेज आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पहले पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी और फिर घायल लोगों की मदद की। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक इस बारे में इतनी सटीक जानकारी नहीं आई है कि हादसा हुआ कैसे और किसकी गलती है।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बदला था धर्म, जानें पहलगाम पर क्या बोले केपी सिंह?