Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दो नक्सलियों ने एक पुलिस हेड कांस्टेबल की कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने हमला उस वक्त किया, जब हेड कांस्टेबल घर में सो रहा था। हेड कांस्टेबल भाई की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Chhattisgarh | Constable Maniram Vetti was killed by 2 Naxalites last night, when he went to attend a relative’s wedding in a village near Bhairamgarh police station area: RK Burman, ASP, Dantewada pic.twitter.com/3ulgTwXD3B
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 20, 2023
---विज्ञापन---
बीजापुर में नक्सलियों ने घर के भीतर घेरा
यह पूरा मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा के गीदम का रहने वाला हेड कांस्टेबल फन्नी राम वट्टी (35 साल) के चचेरे भाई मुन्ना राम वेट्टी की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। मुन्नाराम बीजापुर के बेचलर गांव में रहता है। बताया जा रहा है कि फन्नी राम रविवार की रात घर के भीतर सो रहा था। रात 12 बजे के आसपास दो नक्सली घर में घुस आए।
नक्सलियों ने मुन्नाराम पर हमला कर दिया। मुन्नाराम ने बचने के लिए कोशिश की, वह घर के बाहर भागा। लेकिन नक्सलियों ने घेरकर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें फन्नीराम की मौत हो गई।
एसपी बोले- किसी ने नक्सलियों की आड़ ली
बीजापुर के एसपी अंजनेय ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी तरह का नक्सली पर्चा नहीं मिला है। आशंका है कि नक्सलियों की आड़ में किसी और ने वारदात की है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें