Chhattisgarh Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 22 वर्षीय युवा की सांप काटने से मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने सांप को पकड़ लिया और उसे युवक की चिता पर जिंदा जला दिया। रविवार को हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें डर था कि सांप किसी और को भी काट लेगा, लिहाजा उन्होंने उसे चिता पर जिंदा ही जला दिया।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को सर्पदंश के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोगों को सांप को खींचकर लाते हुए देखा जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि एक सामान्य करैत ने दिगेश्वर रथिया नाम के युवा को काट लिया, जब शनिवार की रात को वह बैगामार गांव स्थित अपने घर में अपना बिस्तर ठीक कर रहा था।
अस्पताल में हुई मौत
रथिया ने इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान दिगेश्वर की रविवार की सुबह मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने सांप को ढूंढ़कर पकड़ लिया। और एक टोकरी में बंद करके रख दिया। बाद में एक रस्सी से बांधकर छड़ी के सहारे लटका दिया।
जब रथिया की अंतिम यात्रा घर से श्मशान घाट के लिए निकली तो ग्रामीण सांप को भी श्मशान घाट ले आए। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बाद में ग्रामीणों ने रथिया की चिता पर सांप को जिंदा जला दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें डर था कि जहरीला सांप किसी और को भी काट सकता था, इसलिए उन्होंने सांप को जिंदा जला दिया। घटना के बारे में कोरबा के सब डिवीजनल ऑफिसर आशीष खेलवार ने कहा कि सांप को जिंदा जलाए जाने के मामले में ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।