OP Chaudhary Hit Back Congress: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण के साथ ही संपन्न हो गया है। फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री दूसरे राज्यों में पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओडिशा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। सीएम साय के ओडिशा दौरे को लेकर कांग्रेस की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में इस बीच इसको लेकर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है। ओपी चौधरी ने कांग्रेस के सवाल पर वार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा भाई बहनों के साथ धोखा करने वाले कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
📍उड़ीसा के बीजेपुर में स्थानीय लोगों के बीच जाकर बरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रदीप पुरोहित जी एवं बीजेपुर विधानसभा प्रत्याशी श्री सनत गडतिया जी के लिए वोट मांगे और सभी से भाजपा को इन चुनावों में विजयी बनाने की अपील की। pic.twitter.com/3imqJ4OIm2
— OP Choudhary(मोदी का परिवार) (@OPChoudhary_Ind) May 13, 2024
कांग्रेस को सवाल उठाने का हक नहीं
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा संगठन के निर्देशों के अनुसार ही काम करती है। छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न हो गया है, जिसके बाद संगठन के निर्देशों के अनुसार ही हम उड़ीसा में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों के साथ धोखा किया गया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीबीआई जांच का निर्णय लिया गया है, जो अभी भी चल रही है। इस जांच से कई लोग घबराए हुए हैं और भाग रहे हैं। लेकिन जो कई भी इसका जिम्मेदार है, उसे इसका जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें: ‘अमेठी से वायनाड गए, वायनाड से रायबरेली आए, यहां से भी विदाई तय’, छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम का तंज
कांग्रेस पर वित्त मंत्री का वार
कैबिनेट में बदलाव को लेकर कांग्रेस के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नौका है। विपक्ष का दर्जा प्राप्त करने में भी कामयाब नहीं पाई है। भाजपा में पद ही नहीं, बल्कि दायित्व भी होता है। कांग्रेस का दूसरों पर सवाल उठाना हेस्यास्पद है।