Chhattisgarh Vishnudev Sai Govt For Farmers: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के किसानों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि खेती प्रधान प्रदेश का विकास का किसानों के विकास के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यहां के किसानों का विकास बहुत जरूरी है। राज्य सरकार की इसी मुहीम के तहत अल्पकालीन कृषि ऋण की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत मंगलवार को विभाग की तरफ से प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया है।
सुशासन के राज में,
किसान सशक्त, प्रदेश समृद्ध।अल्पकालीन कृषि ऋण से किसानों को मिला 5,818 करोड़ का ऋण।
निर्धारित लक्ष्य का 80% ऋण हुआ किसानों में वितरित।#ModiKiGuarantee #ModiHaiToMumkinHai@narendramodi @jpnadda @bjp4india @nitinnabin @shivprakashbjp @ajayjamwalbjp… pic.twitter.com/XouXMbG8la
— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) August 6, 2024
किसानों को मिला अल्पकालीन कृषि ऋण
सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य के किसानों को ये अल्पकालीन कृषि ऋण का पैसा दिया गया है। इस साल राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों को 7300 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को उनकी मांग और रकबे के अनुसार ही अल्पकालीन कृषि ऋण दिया गया है। प्रदेश में किसानों को अब तक राज्य सहकारी बैंकों द्वारा 2058 सहकारी समितियों के जरिए से 6199 करोड़ 42 लाख रुपए का अल्पकालीन कृषि ऋण दिया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 33 हजार से ज्यादा श्रमिकों को साय सरकार की सौगात, श्रम मंत्री ने दी मंजूरी
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?
बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों को खेती-किसानी की शुरुआत के लिए सभी जरूरतो को पूरा करने में मदद दी जाती है। खेती-किसानी में सहूलियत देते हुए किसानों को अगल से क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना शुरू की गई थी। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाने लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के जरिए आज प्रदेश के लाखों किसानों को काफी फायदा हो रहा है। इससे किसानों को शुरुआती जरूरतों में न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है।