---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 49 DSP किए गए इधर से उधर

Chhattisgarh 49 DSP transferred: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल सामने आया है। राज्य शासन के निर्देश पर गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के 49 अधिकारियों का तबादला किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यह आदेश गृह […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 6, 2023 11:07
Share :
Chhattisgarh Elections, Police Department, Chhattisgarh News, Raipur News

Chhattisgarh 49 DSP transferred: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल सामने आया है। राज्य शासन के निर्देश पर गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के 49 अधिकारियों का तबादला किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यह आदेश गृह विभाग ने गुरुवार को जारी किया।

देखें पूरी लिस्ट-

 

साल के अंत तक होने हैं चुनाव

बता दें कि इसी साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विभाग द्वारा जारी सूची में विधानसभा सीएसपी उद्दयन बेहार को डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर बनाया गया है। उनकी जगह पर विधानसभा के सीएसपी एसीबी, ईओडब्ल्यू भेजे गए सुरेश ध्रुव को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: 3 साल बाद मिली बिछड़ी बेटी तो छलके आंसू…मां बोलीं- मैंने मरी हुई मान अंतिम संस्कार भी कर दिया था

अफसरों का किया गया तबादला

इसी प्रकार राजेश श्रीवास्तव को बिलासपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा जिला, राजीव शर्मा को दुर्ग क्राइम से डीएसपी दुर्ग, कृष्णा पटेल को कुरुद, धमतरी से बिलासपुर, रमेश चंद्रा को दुर्ग से यातायात रायगढ़, परमानंद ठाकुर को रेडियो भिलाई जोन से भिलाई, मो.याकूब मेमन दुर्ग से क्राइम दुर्ग, भूषण एक्का कबीरधाम से सीएसपी कोरबा, विजय कुमार ठाकुर रायपुर से बिलाईगढ़-सारंगगढ़, अनूप एक्का एसीबी, ईओडब्ल्यू से यथावत, संजय तिवारी बिलाईगढ़-सारंगगढ़ से बोडला, कबीरधाम पदस्थ किया गया है।

इसी तरह बृजेश कुमार तिवारी 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर से छठवीं वाहिनी छसबल रायगढ़ सहित अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किया गया है। विभाग ने इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया है।

First published on: Oct 06, 2023 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें