Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश को हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसी सिलसिले के तहत सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्थित डॉ. खूबचंद बघेल व्यावसायिक परिसर में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल की 124वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य बनाया, अब इसे संवारने की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है।
महान स्वतंत्रता सेनानी, छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र डॉ. खूबचंद बघेल जी की 124वीं जयंती पर रायपुर के फूल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
---विज्ञापन---डॉ. खूबचंद बघेल जी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे, वे एक समाजसेवी, साहित्यकार और प्रसिद्ध… pic.twitter.com/P1y7JoCRH4
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 19, 2024
---विज्ञापन---
राज्य को संवारने की जिम्मेदारी
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था। अब इस राज्य को संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में 7 महीने पूरे कर लिए हैं। सरकार बनने के दूसरे दिन ही 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का काम किया गया। इसके अलावा किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से धान की खरीदी की गई। इसके साथ ही 13 लाख किसानों को 2 साल के बकाया धान बोनस दिया गया। राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक, किसानों के हित में बड़ा फैसला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सपने को आकार दे रही सरकार
उन्होंने आगे कहा कि उनके पुरखों ने जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा है, उसे उनकी सरकार अब आकार देने काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के पास खनिज संपदा खजाना है। छत्तीसगढ़ की धरती में कोयला, आयरन, बॉक्साइट, गोल्ड, डायमंड जैसे कई खनिजों का खजाना हैं। इसके अलावा मिनरल्स के सेक्टर में भी हमारा छत्तीसगढ़ बहुत समृद्ध है। अब सब इन सभी चीजों का हमे वैल्यू एडिशन करना है और अपने छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बनना हैं। इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम भी कर रही है।