CM Vishnudev Sai Join Ceremony: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन गौरेला के गुरूकुल खेल मैदान में आयोजित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के शौर्य की खूब तारीफ की और यह भी कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। इस दौरान सीएम साय ने वीरता के प्रतीक के रूप में केसरिया ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया।
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी को सादर प्रणाम!
आज गौरेला में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती समारोह में शामिल होकर पराक्रमी योद्धा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
दुर्गादास राठौर जी मां भारती के वीर सपूत थे, जिनके बारे में कहा जाता है – बेटा हो तो दुर्गादास… pic.twitter.com/dXLssy3VdT
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 13, 2024
सीएम साय ने की घोषणाएं
इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कुछ खास घोषणाएं भी हैं, जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने 60 डिसमिल जमीन को राठौर समाज को देने के लिए कहा है। इसके अलावा साहू समाज के सांस्कृतिक भवन के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान सीएम साय ने जिले के लोगों की मांग पर नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद बनाने नॉटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: ‘साय वही जो साया दे’, सिंगर कैलाश खेर ने बताया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का मतलब
राठौर समाज का योगदान
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने देश की एकता और अखंडता के बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से किए जा रहे कामों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में राठौर समाज ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। राठौर समाज द्वारा संगठित होकर किए गए कार्य ने हमेशा देश को विकास की तरफ बढ़ाया है। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की वीरता पर प्रकाश डाला और कहा कि यह आयोजन राठौर समाज का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज का आयोजन है।