Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के साथ-साथ आम लोगों के हितों से जुड़े भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को भी आगे बढ़ा रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम साय सोमवार को मुंगेली के ग्राम चलान पहुंचे, जहां 108 महाकुंडीय यज्ञ, शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम साय ने राज्य के राम भक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का ऐलान किया।
राजिम कुंभ का फिर लौटा वैभव : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
श्री साय ने कहा राजिम कुंभ में शामिल होने आए साधु-संतों के आशीर्वाद से राज्य में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। pic.twitter.com/SFom1QZbCI---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 4, 2024
सीएम विष्णुदेव साय का संबोधन
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेली जिले में 108 महाकुंडीय यज्ञ, शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन आयोजन होना राज्य के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है और प्रभु श्रीराम पूरे छत्तीसगढ़ भांजे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत सरकारी खर्चे पर राज्य के राम भक्तों को अयोध्या धाम ले जाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि रायपुर से 5 मार्च को 2 ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भिलाई को दी 268.54 करोड़ की सौगात, 26 विकास कार्यों का श्रीगणेश
पीएम मोदी की गारंटी पर हो रहा काम
इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर तेजी से काम किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने वादों पर खरा उतरने की लगातार कोशिश कर रही है। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि मुंगेली की इस धरती में इतना बड़ा आयोजन होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। यह बाबा भोले की महिमा है कि इस विशाल यज्ञ में इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। इस नजारे को देख ऐसा लग रहा है कि महाशिवरात्रि की शुरुआत हो गई है।