Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पूरी कोशिश रहती है कि वह प्रदेश के लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया जाए। हाल ही में सीएम साय बालोद जिले में कृषक उन्नति योजना के आदान सहायता राशि वितरण समारोह पहुंचे। यहां उन्होंने 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
LIVE:कृषक उन्नति योजना व किसान मेला जिला बालोद https://t.co/6NlBWA1XbF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 12, 2024
सीएम साय की बालोद जिले को सौगात
सीएम साय द्वारा किए गए 65 विकास कार्यों में से 20 कार्यों का लोकार्पण किया गया है, जिसमें 20 करोड़ 87 लाख रुपये का खर्च होगा। इसके अलावा, 45 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 7 करोड़ 12 लाख रुपये है। सीएम साय ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है, जिसकी लागत 7 करोड़ 56 लाख रुपये होगी। इसके साथ ही, यहां सीएम साय ने 6 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत वाले 18 कार्यों का भूमिपूजन किया है। डौंडीलोहारा में सीएम साय ने 6 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत वाले 7 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। इसी तरह, गुण्डरदेही क्षेत्र में 6 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है।
यह भी पढ़ें: देश में पहली बार राजनीतिक मंच से 6 हजार रेल प्रोजेक्टों का शुभारंभ, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दिया बड़ा तोहफा
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा
बता दें कि, मंगलवार (12 मार्च 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले 6,000 से अधिक रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया, जिसमें उन्होंने 36,968 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में शुरू की। छत्तीसगढ़ को रेल प्रोजेक्ट की इतनी बड़ी सौगात देने के लिए सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार जताया।