Chhattisgarh Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम कांकेर जिले में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए प्रदेश की जनता और भाजपा ने साथ मिलकर काम किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही वो यहां बीजेपी से लड़ते रहे, लेकिन फिर भी हमने यहां के विकास के लिए काम किया। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "The people of the state and BJP worked together for the formation of Chhattisgarh…Till the time the Congress government ruled they kept fighting with the BJP government here. But we still worked for the… pic.twitter.com/KO7cSdTizh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 2, 2023
कांग्रेस और विकास एक साथ नहीं रह सकते
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांकेर में भाजपा के लिए भारी समर्थन देखा जा सकता है। बीजेपी का मिशन छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करना है, बीजेपी का मिशन आदिवासियों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करना है और बीजेपी का मिशन छत्तीसगढ़ को शीर्ष पर लाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विकास एक साथ नहीं रह सकते।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "Concern for the poor is the priority of the BJP government. We care about both the present and the future. Therefore the schemes made by the BJP government at the Center in the last nine years aim for the welfare… pic.twitter.com/iGG10kow04
— ANI (@ANI) November 2, 2023
केवल कांग्रेसी नेताओं की संपत्ति में विकास हुआ
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की विफलता देखी है। इन वर्षों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति का विकास हुआ, उनके बंगले और कारों की संख्या में वृद्धि हुई। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों ने क्या किया? कांकेर और बस्तर के दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? कांग्रेस ने यहां की जनता को जर्जर सड़कें और खराब हालत वाले अस्पताल और स्कूल दिए तथा कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें- दंपति से मारपीट की अनोखी सजा, 6 महीने कार-बाइक नहीं चलाएंगे, न कोई इन्हें लिफ्ट देगा, कार्रवाई होगी
कोयले में कमीशन खा रहे
पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब भ्रष्टाचार करती है तो, सिर्फ राज्य का नुकसान नहीं होता, अपितु हर परिवार का नुकसान होता है। आपका कोयला है, लेकिन आपको बिजली पर्याप्त मिलती नहीं। वजह जानते हैं क्या है? कांग्रेस के लोग आपके कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीते पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने जमकर लूटा है। पिछली बीजेपी सरकार बहुत बड़ी मात्रा में तेंदुपत्ता की खरीद करती थी, ज्यादा बोनस देती थी, दूसरी सुविधाएं देती थी लेकिन, कांग्रेस सरकार ने इन सब पर रोक लगा दिया।
गरीबों की चिंता भाजपा की प्राथमिकता
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। हम आपके वर्तमान और भविष्य दोनों की चिंता करते हैं। इसलिए बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य गरीब और आदिवासी का कल्याण ही रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। नौ साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है।