बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की जेल से फरार दो विचाराधीन कैदियों के मामले में जेल प्रहरी मोहित नेताम की लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं फरार कैदियों में से एक पुलिस ने धर दबोचा है और एक अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
बता दें कि, शनिवार की शाम बालोद जिला जेल से 302 और 376 के दो विचाराधीन कैदी जेल की चारदीवारी फांद फरार हो गए थे। इसमें 302 हत्या के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी विकास कुमार यादव को साइबर सेल अर्जुन्दा थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
वहीं 376 के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी शिवकुमार अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मामले की जांच में बालोद जिला जेल पहुंचे दुर्ग जेल अधीक्षक एस एस दिग्गा ने प्रारंभिक जांच में घटना के दौरान ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी की लापरवाही बताते हुए जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, जेल से विचाराधीन कैदी फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है, लगभग एक साल पहले सफाई कार्य के दौरान 1 कैदी फरार हो गया था। ऐसे में लगातार इस तरह की घटनाएं होना जेल प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है।
Edited By