रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बल के जवानों ने इनके पास से 25 किलो बारूद बरामद किया है। पकड़े गए नक्सलियों में एक नाबालिक भी शामिल है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि जब्त विस्फोटक सामान वे हैदराबाद से लेकर आ रहे थे और बीजापुर जिले में नक्सलियों तक इस विस्फोटक सामान को उन्हें पहुंचाना था, लेकिन इससे पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चारों नक्सली को धर दबोचा और इनके पास से विस्फोटक सामान जब्त कर लिया।
नक्सलियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। फिलहाल चारों ही नक्सलियों को हिरासत में लेकर लगातार इनसे नक्सलियों के सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए लगातार दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत यह उपलब्धि हासिल हुई है और बड़ी मात्रा में नक्सलियों से विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।