---विज्ञापन---

Chhattisgarh: नारायणपुर से इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, इन घटनाओं में रह चुकी है शामिल

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नारायणपुर जिले में पुलिस ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। 15 अगस्त की रात में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरखेडा, मुसनार, कावानार की ओर […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 17, 2022 15:08
Share :
महिला नक्सली
महिला नक्सली

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नारायणपुर जिले में पुलिस ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है।

15 अगस्त की रात में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरखेडा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी।

---विज्ञापन---

सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर लिया।

इस दौरान सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया। अन्य आरोपी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले।  पूछताछ करने पर आरोपित युवती की पहचान सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी  निवासी छोटे टोण्डा बेड़ा थाना ओरछा के रूप में हुई।

---विज्ञापन---

आरोपिता ने बताया कि उसे वर्ष 2018 में टोण्डेबेडा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया था। नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

नक्सली सदस्या निम्न घटनाओं में रही शामिल 

  1. सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टांगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना।

2.  कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था।

3. अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना ।

4.  चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना।

5. अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था।

नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 08 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

आरोपी द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना ओरछा एवं छोटेडोंगर के अपराध में शाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष बुधवार को पेश किया है।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 17, 2022 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें