जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह जगदलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल जगदलपुर स्थित एनएच 30 पर आज सुबह करीब पौने तीन बजे एक कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
शवों को गैस कटर से निकाला गया बाहर
दरअसल ये घटना जगदलपुर स्थित आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास की है जहां पर अल सुबह आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सान वाहन और जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ठोकर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं बस को भी भारी नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने शव को बाहर निकालना शुरु कर दिया। वहीं हादसा इतना भयानक था कि शव को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का भी उपयोग करना पड़ा।
मृतकों में एक जवान भी शामिल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतकों में जिला बल का एक जवान अभिषेक सेठिया भी शामिल है जो बस्तर में नक्सल मोर्चे पर पदस्थ था। फिलहाल जगदलपुर पुलिस लाइन में उसे पदस्त किया गया था। सुबह जवान की मौत की खबर सुनने के बाद पुलिस विभाग में मातम सा पसर गया। दरअसल कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए अभिषेक ने एक वीडियो बनाया था और उस वीडियो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जमकर तारीफ की थी।