Case of finding Indians went missing trying to go to America: विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को गुजरात उच्च न्यायालय से कहा कि अवैध रूप से अमेरिका जाने की कोशिश के दौरान लापता हुए गुजरात मूल के 9 लोगों को ढूंढने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रहा है। बता दें कि इन लापता लोगों में से 3 के रिश्तेदारों ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका में इन लोगों ने अदालत से लापता हुए लोगों के संबंध में भारत सरकार को निर्देश दिए जाने का आग्रह किया था।
बता दें कि डोमनिक रिपब्लिक पहुंचने के बाद इस लापता लोगों ने 3 फरवरी 2023 को गुजरात में अपने रिश्तेदारों से आखिरी बार बातचीत की थी। लापता लोगों में 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध मायी की अदालत ने इस मामले में विदेश मंत्रालय से जवाब मांगा था। इस पर विदेश मंत्रालय ने दाखिल हलफनामे में कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहा है तथा संबंधित दूतावासों और उच्चायोगों से संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय ने मांगी जानकारी
विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि डोमनिक रिपब्लिक में भारत के राजदूत ने लापता हुए व्यक्तियों में से एक के संबंध में ग्वाडेलोप के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विभाग का फ्रांसीसी दस्तावेज उसे भेजा था। दस्तावेज के अनुसार सुधीर कुमार पटेल 7 फरवरी 2023 को इस द्वीप पहुंचे जो लापता 9 लोगों में से एक है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने फ्रांस सरकार के माध्यम से एक नोट ग्वाडेलोप के अधिकारियों के पास भेजा है और 9 लापता भारतीयों के बारे में जानकारी मांगी है।