Bribery Travel Agent Arrested, लुधियाना: जिले के विजिलेन्स ब्यूरो के एक रिश्वतखोर ट्रैवल एजेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार पासपोर्ट बनवाने के अपॉइटमेंट लेने के लिए 20 हजार रुपये लिए थे। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ट्रैवल एजेंट के तमाम सामन और 20 हजार को जब्त कर लिया साथ ही, प्रिंटर और अन्य समानों को भी जब्त किया है। अधिकारियों ने अभी आरोपी की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
महिला की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार
पासपोर्ट दफ्तर के बाहर पासपोर्ट क्लब नाम के दफ्तर पर अधिकारियों ने दबिश डाल आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी में बताया जा रहा है कि एक महिला ने सीएम भगवंत मान के भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मंगलवार यानी आज विजेलेन्स ने पूरी टीम को तैयार कर एजेंट को अपने शिकंजे में लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के स्कूल में एसिड का शिकार हुए दो छात्र, लैब का समान उठवा रहे थे टीचर, बोतल में अचानक धमाका
आरोपी एजेंट का पासपोर्ट दफ्तर वाला झूठ
बताया जा रहा है कि, एजेंट अपने पासपोर्ट बनवाने आए लोगों से ये कहता था की मेरी पासपोर्ट दफ्तर में काफी अच्छी जान-पहचान है। जिसके चलते वह उनकी पासपोर्ट के अपॉइटमेंट काफी आसानी से ले सकता है। इसकी एवज वह लोगों से अच्छी खासी रिश्वत लेता था।
विजिलेन्स एजेंट के ऊपर कारवाई के बाद अन्य एजेंट भी अपना दफ्तर बंद कर फरार हो गए है। इस मामले में आज अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दे सकते हैं।