---विज्ञापन---

जालंधर के स्कूल में एसिड का शिकार हुए दो छात्र, लैब का समान उठवा रहे थे टीचर, बोतल में अचानक धमाका

Two school students acid victims in Jalandhar, जालंधर: उपमंडल शहकोट गांव बजवा कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को 2 छात्रों पर एसिड गिर गया, जिससे दोनों बच्चें झुलस गए। दरअसल स्कूल के टीचर बच्चों से लैब का समान शिफ्ट करवा रहे थे। इसी बीच एसिड की बोतल में धमाका हो गया और बोतल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 29, 2023 19:36
Share :
Punjab

Two school students acid victims in Jalandhar, जालंधर: उपमंडल शहकोट गांव बजवा कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को 2 छात्रों पर एसिड गिर गया, जिससे दोनों बच्चें झुलस गए। दरअसल स्कूल के टीचर बच्चों से लैब का समान शिफ्ट करवा रहे थे। इसी बीच एसिड की बोतल में धमाका हो गया और बोतल फट गई  और पूरा एसिड दो बच्चों पर गिर गया।

अस्पताल में छात्र

एसिड गिरते ही टीचर्स ने इन दोनों छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा है की दोनों छात्र खतरे से बाहर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब शिक्षा मंत्री की पहल, स्कूल की स्थिति जानने के लिए उठाया यह कदम

स्कूल टीचरों पर कार्रवाई हो: पीड़ित परिजन

इस दौरान छात्रों के मां-बाप शकोट गांव के अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने कहा की ये सब घटनाए सरकारी स्कूलो में ही क्यों होती है। कर्मचारी होने के बावजूद पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग से लैब का समान बच्चों से क्यों शिफ्ट करवाया जा रहा था। इतना ही नहीं, पेरेंट्स ने यहा तक कह दिया की हम अपने बच्चों को स्कूल में फीस पढ़ाने के लिए देते हाई ना की लेबरों वाला काम करवाने के लिए।

---विज्ञापन---

पीड़ित बच्चों के माता-पिता ने कहा कि, वो इस तेजाब कांड की शिकायत पुलिस को करेंगे। साथ ही इस तेजाब कांड में शामिल टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 29, 2023 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें