---विज्ञापन---

बिहार

लालू परिवार को तेज प्रताप और अनुष्का का रिश्ता कबूल क्यों नहीं? 3 थ्योरी आईं सामने

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav controversy लालू प्रसाद यादव के परिवार द्वारा तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते को स्वीकार न करने के पीछे कई कारण और थ्योरी सामने आई हैं। ये मामला बिहार की सियासत में एक बड़ा विवाद बन चुका है, खासकर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले। सवाल यही है कि अगर तेज प्रताप यादव का दावा सही है तो लालू यादव ने बड़े बेटे को बेदखल करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की। 

Author Edited By : Vijay Updated: May 28, 2025 11:34
Tej Pratap Anushka Controversy, Lalu prasad yadav।
लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए RJD से निकाला।

बिहार में तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिश्तों को लेकर लालू यादव के भतीजे नागेंद्र ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आरोप ये है कि तेज प्रताप हनीट्रैप का शिकार बन गए। लालू परिवार के करीबी प्रेम कहानी के पीछे हनीट्रैप का एंगल देख रहे हैं तो क्या अनुष्का और तेज प्रताप का रिश्ता तंत्र-मंत्र और सियासत का कॉकटेल है या फिर कोई साजिश? वहीं, सवाल यह भी है कि अगर अनुष्का के साथ तेज प्रताप रिश्ते में थे तो ऐश्वर्या से शादी क्यों की? परिवार को तेज प्रताप और अनुष्का का रिश्ता कबूल क्यों नहीं है। इसे लेकर कई थ्योरी सामने आई हैं।

थ्योरी नंबर एक

अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप का रिश्ता इसलिए कबूल नहीं, क्योंकि लालू यादव परिवार तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच रिश्तों में आई खटास के पीछे अनुष्का के भाई आकाश यादव को जिम्मेदार मानता है।

---विज्ञापन---

थ्योरी नंबर दो

अनुष्का यादव के भाई आकाश को RJD में लाने वाले तेजप्रताप ही थे। लालू के बड़े बेटे ने ही परिवार के खिलाफ जाकर उन्हें पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रधान बनाया था। इसके लिए उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह से लड़ना पड़ा था।

थ्योरी नंबर तीन

तेजप्रताप यादव की जिंदगी में अगर पहले से अनुष्का थी तो उन्होंने ऐश्वर्या से शादी क्यों की। लालू की फैमिली को यही लगता है कि अनुष्का की वजह से ही तेजप्रताप की शादी में दरार पड़ी।

---विज्ञापन---

बड़े बेटे को बेदखल करने में इतनी जल्दबाजी क्यों?

तेजप्रताप की खबर के सामने आते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। लालू यादव ने तुरंत फैसला लेते हुए उसी दिन तेजप्रताप को परिवार और आरजेडी से 6 साल के लिए निकालने का फरमान जारी कर दिया। बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और तस्वीरें AI-जनरेटेड थीं। सवाल यही है कि अगर तेज प्रताप यादव का दावा सही है तो लालू यादव ने बड़े बेटे को बेदखल करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की। हो सकता है चुनाव से पहले बिहार में आरजेडी की सामाजिक छवि को बचाने का प्रयास हो। साथ ही तेजस्वी को मजबूत करना भी एक रणनीति हो सकती।

तेज प्रताप यादव अब एकदम खामोश क्यों?

लालू यादव के घर की चारदीवार के अंदर अनुष्का और तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है, लेकिन परिवार के खिलाफ कई बार हो चुके तेज प्रताप अब इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। जब कहानी के मुख्य किरदारों की चुप्पी टूटेगी, तभी सच्चाई सामने आएगी। कहीं तेज प्रताप की खामोशी, लालू परिवार के अंदर किसी नए तूफान की आहट तो नहीं है, जिसका इशारा लालू यादव के भतीजे नागेंद्र कर रहे हैं। क्या अनुष्का के लिए तेज प्रताप अपने परिवार के खिलाफ चले गए यानी बागी बन गए। ये अब बड़ा सवाल बना हुआ है।

आकाश यादव ने चुप्पी तोड़ी

बिहार में तेज प्रताप यादव को लेकर चल रहे विवाद में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि दोनों बालिग हैं, उनके फैसले पर टिप्पणी नहीं करूंगा। तेज प्रताप ही असली लालू यादव हैं। परिवार ने उन्हें पार्टी से निकालने की गलती की है। अगर तेज प्रताप यादव पूरे बिहार में निकल पड़े तो तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना असंभव हो जाएगा। आकाश ने आगे कहा कि बहन के बारे में सोशल मीडिया पर बात उठी तो उन्हें सामने आना पड़ा और अपनी बात रखनी पड़ी। हम प्यार करने के लिए अपनी बहन को सजा थोड़ी देंगे।

First published on: May 28, 2025 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें