---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में जन सुराज की हार की वजह RJD’, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने किया खुलासा

बिहार में एनडीए के पक्ष में चौंकाने वाला बहुमत मिला है। इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात जन सुराज के परिणामों की रही। जन सुराज 243 सीटों में से सभी सीटों पर साफ हो गई। इसको लेकर पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया जारी की है। इसके लिए पार्टी के अध्यक्ष उदय ने विस्तार से इसकी जानकारी दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 14:32
बिहार में क्यों हारी जनसुराज
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

बिहार चुनाव में भले ही प्रचंड बहुमत एनडीए के पक्ष में रहा हो लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जनसुराज की हो रही है। जी हां, रणनीतिक कार प्रशांत किशोर की पार्टी। मोदी लहर, नीतीश कुमार की सरकार समेत कई चुनावों में नेताओं की सरकार बनाने वाले प्रशांत किशोर पहली बार प्रत्यक्ष रूप से किसी चुनाव में उतरे थे। प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी बनाकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लोगों को उम्मीद थी कि राजनीति के पंडित माने जाने वाले प्रशांत किशोर कुछ बड़ा उलट फेर करेंगे। प्रशांत किशोर ने जमकर चुनाव प्रचार किया। लोगों के बीच में गए। फिर दो चरणों में बिहार में चुनाव हुए और 14 नवंबर को सभी सीटों पर रिजल्ट आया।

रिजल्ट में प्रशांत किशोर की हार तो दूर किसी भी सीट पर आगे-पीछे भी नहीं हुई। 243 सीटों में आए रुझानों में एक बार भी किसी भी सीट पर जनसुराज का नाम नहीं आया। इतनी बुरी हार से प्रशांत किशोर की चर्चा पूरे बिहार में है। सोशल मीडिया पर लोग प्रशांत किशोर का करियर खत्म होने तक की बात कह रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बीजेपी का ‘स्ट्राइक रेट जादू’, गुजरात के गढ़ से बिहार की मिट्टी तक 85% से 88% की छलांग का राज क्या?

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उदय सिंह ने सबसे पहले NDA को जीत की बधाई दी और नई सरकार से साफ-सुथरी सरकार देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दागी चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

---विज्ञापन---

चुनावी परिणाम की वजह पर खुलासा करते हुए उदय सिंह ने कहा कि पार्टी निराश जरूर है, लेकिन हताश नहीं। उन्होंने कहा कि अपेक्षित वोट न मिलने का एक बड़ा कारण यह रहा कि अंतिम क्षणों में लोगों को लगा कि कहीं जन सुराज को दिया गया वोट RJD की सत्ता में वापसी का कारण न बन जाए, इसलिए वोट NDA की तरफ शिफ्ट हो गए।

उदय सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि NDA की जीत खरीदा हुआ बहुमत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 40 हजार करोड़ रुपये कैश ट्रांसफर पर खर्च किए, जिसमें वर्ल्ड बैंक से मिले लोन के 14 हजार करोड़ रुपये भी शामिल हैं। कहा कि जनता के ही पैसे से जनता का वोट खरीदा गया। अब सरकार के पास शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं बचेगी।

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने किसे दिया वोट? मुलाकात के बाद बीजेपी के ‘हनुमान’ ने किया खुलासा

First published on: Nov 15, 2025 02:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.